वित्तीय वर्ष के लक्ष्य को शतप्रतिशत पूरा करने के निर्देश - मण्डलायुक्त

मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश-


- प्रत्येक जिले में कैम्प लगवाकर आवेदन पत्रों के सापेक्ष ऋण वितरण करायें 


- लाभार्थियों के आवास इस माह में पूर्ण करायें


- कायाकल्प योजना में स्कूलों का मरम्मत सुनिश्चित करें


- मांग को देखते हुए सभी बिक्री केन्द्र पर यूरिया उपलब्ध करायें



बस्ती। वित्तीय वर्ष के शेष ढाई माह में सभी विभागों को अपना लक्ष्य शतप्रतिशत पूरा करने के लिए मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभाग भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की नियमित समीक्षा करें ताकि समय से इन्हें पूरा किया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन, संतकबीरनगर रवीश गुप्ता भी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त विजय श्रीवास्तव ने किया।


मण्डलायुक्त ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम की समीक्षा में पाया कि 269 ऋण आवेदन पत्रों के सापेक्ष मात्र 23 को ऋण वितरित किया गया है। इस स्थिति पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए संयुक्त आयुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि प्रत्येक जिले में कैम्प लगवाकर आवेदन पत्रों के सापेक्ष ऋण वितरण करायें। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के आवास इस माह में पूर्ण करायें। आंगनबाड़ी केन्द्र के 184 भवनों को भी फरवरी माह तक पूर्ण करायें। इसमें 184 आवास बन गये हैं। समीक्षा में उन्होंने पाया कि मुख्यमंत्री आवास योजना में बस्ती में 80 प्रतिशत आवास पूर्ण हो गये हैं जबकि संतकबीरनगर में मात्र 12.50 तथा सिद्धार्थनगर में 1.28 प्रतिशत ही आवास पूर्ण हुए हैं। मण्डलायुक्त ने सीडीओ को निर्देश दिया है कि समय से आवास पूर्ण करायें।  उन्होंने निर्देश दिया कि महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादित सामानों की बिक्री के लिए मार्केट से लिंकेज करायें ताकि उनकी आमदनी बढ़ सके।


उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 58 से बढ़ाकर 80 प्रतिशत करें। सभी स्कूलों में बेंच की व्यवस्था करने का भी उन्होंने निर्देश दिया है। कायाकल्प योजना में स्कूलों का मरम्मत सुनिश्चित करें।  नगर विकास की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि अपशिष्ट प्रबंधन के लिए बभनान में भूमि क्रय करने की कार्यवाही करें। तालाबों का सौन्दर्यीकरण कराने का प्रस्ताव विभाग को भेजें। कुआनों नदी पर घाट बनवाने के लिए प्रस्ताव भेजें। उन्होंने कृषि तथा सहाकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मांग को देखते हुए सभी बिक्री केन्द्र पर यूरिया उपलब्ध करायें। उन्होंने सभी सीएमओ को निर्देश दिया कि आशाओं का समय से भुगतान सुनिश्चित करायें। निजी चिकित्सालयों से प्रसव की रिपोर्ट प्राप्त करें। अपर निदेशक स्वास्थ्य डा0 रंगजी द्विवेदी ने बताया कि 28 सीएचसी/ पीएचसी के पुनरूद्धार के लिए 375 लाख का प्रोजेक्ट शासन को भेजा गया है। आयुष्मान योजना पर निगरानी रखने के लिए प्रत्येक जिले में बिजिलेंस आफिसर तैनात किया जा रहा है।
जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना के सभी प्राइमरी स्कूलों में 57 कम्प्यूटर की व्यवस्था बैंक से करायी जा रही है। बैठक में वन संरक्षक, सीडीओ अरविन्द पाण्डेय, बब्बन उपाध्याय, पुलकित गर्ग, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या एन0एन0 राय, राजा बाबू कटियार, आर0एन0 सोनकर, आशुतोष सिंह एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


 


और नया पुराने