पूर्व मंत्री रामकरन आर्य को वाराणसी जेल में किया गया शिफ्ट


बस्ती। शंभुपाल हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री रामकरन आर्य को 16 मार्च को  केंद्रीय कारागार वाराणसी में शिफ्ट कर दिया गया है। तीन साल से बस्ती जिला जेल बंद थे। 14 मार्च को बस्ती से केंद्रीय कारागार वाराणसी शिफ्ट करने का आदेश जारी हुआ था। 16 मार्च की रात जेल अधीक्षक संतलाल यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री राम करन आर्य कलंदर नगर थाना सोनहा, बस्ती को वाराणसी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। यह मामला 22 साल पुराने शंभुपाल की हत्या के मामले में सपा सरकार में पूर्व मंत्री रामकरन आर्या को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। विगत तीन साल से बस्ती जिला जेल बंद थे।


पूर्व मंत्री रामकरन आर्य


और नया पुराने