बस्ती। खाद्यायुक्त के निर्देशानुसार दिनांक-24 व 25 अप्रैल 2020 को विशेष वितरण दिवस के रूप में चिन्हांकित किया गया है। इन दो दिवसो में यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई भी अन्त्योदय कार्ड धारक खाद्यान्न पाने से वंचित न रहे और इसी प्रकार होम डिलिवरी हेतु चिन्हांकित प्रत्येक निःशक्तजन को उनके कार्ड पर खाद्यान्न की होम डिलिवरी करा दी जाय। इसके साथ ही उक्त दिवसों में अन्य लाभार्थियों को खाद्यान्न प्राप्त करने का कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।’’ इस सम्बंध में जिला पूर्ति अधिकारी के स्तर से शत-प्रतिशत अनुपालन कराये जाने हेतु समस्त पूर्तिनिरीक्षकों को निर्देशित किया गया है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल