डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी और सदर विधायक जय चौबे ने सफाई योद्धाओं का किया सम्मान


- सफाई कर्मियों में वितरित की खाद्य सामग्री, गमछा, मास्क और सेनेटाइजर

- जिले में निरंतर गरीबों की मदद कर रहा चतुर्वेदी परिवार



(जितेंद्र पाठक) संतकबीरनगर।  लॉक डॉउन में लोगो को अपने घरों में रहने की अपील की गई है प्रशासन भी लोगो की मदद कर रहा है।  सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सदर विधायक जय चौबे के साथ कोरोना महामारी से लोगो का बचाव कर रहे सफाई योद्धाओं का सम्मान किया। डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सफाई कर्मियों में खाद्य सामग्री, गमछा, मास्क और सेनेटाइजर वितरित किया। 

सूर्या एकेडमी के निदेशक डॉ0 उदय प्रताप लोगो की मदद के लिए निरंतर प्रयासरत है चतुर्वेदी परिवार हर जरूरत मंद लोगो को राशन सामग्री पहुचा रहे है।  पिछले दिनों डॉ0 उदय प्रताप ने सैकड़ो गरीबो में पहुंच कर लोगो मे राहत सामग्री बांटी थी, वहीं अब उन्होंने सदर विधायक जय चौबे के साथ कोरोना की जंग में लगे दिनरात साफ सफाई का कार्य करने वाले सफाई योद्धाओं के  मदद के लिए भी आगे आये है। 

सूर्या एकेडमी के निदेशक डॉ0  उदय प्रताप चतुर्वेदी,  सदर विधायक जय चौबे के साथ  सफाई कर्मियों  मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगो मे राशन का वितरण किया। डॉ0  उदय प्रताप  ने लोगो से अपील की वह लॉक डॉउन का पूरी तरह से पालन करे भीड़ भाड़ न लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे ताकि इस कोरोना बीमारी से बचा जा सके।  सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि इस बीमारी से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है साफ सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग लोगो इसका पालन करे कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा। इस दौरान बलराम यादव,चिंतामणि उपाध्याय,अंकित पाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।




और नया पुराने