जागरूकता एवं जिम्मेदारी हर व्यक्ति समझे तभी मिलेगी कोरोना से मुक्ति -सुभाष चंद्र विश्वकर्मा

जीतेन्द्र पाठक

संतकबीरनगर (सेमरियावां)।  कोविड - 19 जैसे महामारी बीमारी से देश में दैवी आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न है । जिससे पूरा देश पूरा विश्व जूझ रहा है। कोविड-19 बीमारी का जो विश्वव्यापी समस्या आज सबके सामने चुनौती बना हुआ है। अगर इस पर थोड़ी सी जागरूकता एवं जिम्मेदारी हर व्यक्ति समझे और सरकार व शासन प्रशासन द्वारा  जो नियमावली एवं सुविधा प्रदान किया जा रहा है । अगर 60% का भी पालन हो जाये तो मेरा दावा है कि ये बीमारी से भारत देश बहुत जल्दी मुक्त हो जायेगा। उक्त बातें बेलहर कला ब्लॉक क्षेत्रीय गांव बरडाड़ चमनजोत चौराहे पर पूर्व प्रत्याशी विधानसभा मेहदावल  व वर्तमान जिला महामंत्री उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक महासभा  सुभाष चंद्र विश्वकर्मा ने एक भेंटवार्ता मैं कहीं। उन्होंने कहा कि इन पर ध्यान देना होगा-

(1 ) सोशल डिस्टेंस को बरकरार रखना अनिवार्य हो

(2) 100% मांस्क या रुमाल का प्रयोग किया जाये।

(3 ) जात पात से ऊपर उठकर हर व्यक्ति की मदद किया जाए तथा कोई व्यक्ति भूखा ना रहे इसका पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।

कोरोना योद्धा  के रूप में हमारी सेवा में  दिन रात लगे समाज के डॉक्टर, सफाई कर्मी, पुलिस ,मीडिया कर्मी आदि का समर्थन करना चाहिए। सरकार द्वारा मिल रही सुविधाएं यह सामान ईमानदारी से समाज के निचले स्तर तक हर व्यक्ति तक पहुंचने चाहिए। सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ का जो पैकेज आया है उसका प्रयोग ऐसा हो कि समाज का हर व्यक्ति इसका लाभ पाएं और समाज का अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंच सके इन  बातों का हमे ध्यान रखना चाहिए। तभी 100% हमारे  देशवासी  सुरक्षित रहेंगे । इसी क्रम में मदर टेरेसा फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष, योजन सभा के जिला अध्यक्ष  फूलचंद यादव  ने कहा कि नोवल कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी से बचने के लिए सरकार किए गए लाकडाउन की सराहना  देश- विदेश के लोगों ने की। प्रधानमंत्री के जारी आदेश पर लोगों ने कर्फ्यू जैसी स्थिति में खुद को बांधे रखा और उसका पालन किया जिसका असर भी देखने को मिला कोरोना वायरस को रोकने में यह कारगर साबित हुआ।

लेकिन यह कोरंटाइन घर में किए जाने से इसका खतरा बढ़ गया है। जिसको देखते हुए सरकार को इसमें कुछ बदलाव करने चाहिए। इस विकट परिस्थितियों में  जात पात से ऊपर उठकर सारे देशवासियों को एक होकर  सेनीटायजर, मास्क, रूमाल व लाकडाउन के नियमों का पालन करते इसका सामना करना चाहिए इन बातों का यदि ध्यान रखा जाये तो अवश्य ही नोवल कोरोना वायरस बीमारी पर हम जीत हासिल करेंगे। इस मौके पर रामजीत यादव,बेचन चौधरी,जवाहिर लाल चौधरी, विनोद पाठक  मौजूद रहे।

और नया पुराने