सदर विधायक जय चौबे ने बाईपास पहुंच कर प्रवासी मजदूरों में वितरित की राहत सामग्री


(जितेंद्र पाठक) संतकबीरनगर। दिल्ली, मुंबई व गुजरात सहित अन्य राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है इन प्रवासी मजदूरों के जनपद में पहुचने पर सदर विधायक जय चौबे लोगो के लिए संकट मोचन साबित हो रहे है। सदर विधायक जय चौबे जहां लॉक डॉउन भर जिले के गरीबों के बीच पहुंच कर लोगों की मदद कर रहे थे वहीं अब प्रवासी मजदूरों के लिए भी जय चौबे संकट मोचन साबित हो रहे है। दो दिन पूर्व सदर विधायक ने कांटे में प्रवासी मजदूरों को राहत सामग्री वितरित की थी वहीं सदर विधायक ने कल  हाइवे के पास के पास बंगला ताल पहुंच कर हिन्दू युवा वाहिनी के साथ पहुंचकर प्रवासी मजदूरों में राहत सामग्री पहुंचाई वही रविवार को विधायक जय चौबे ने खलीलाबाद के मेहदावल बाइपास पर पहुच कर मीडिया और अन्य लोगो के साथ मिलकर राहत सामग्री वितरित की। तपती हुई धूप में राहत सामग्री पाकर जहा प्रवासी मजदूरों ने राहत की सांस ली वहीं लोगों ने सदर विधायक का आभार व्यक्त किया। सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि जिले में किसी भी प्रवासी मजदूरों को कोई दिक्कत नही होने पाएगी निरंतर उनकी टीम लोगो को राहत सामग्री पहुचाती रहेगी। इस दौरान हरिद्वार चौरसिया, वरिष्ट पत्रकार गिरजेश त्रिपाठी, अजित नाथ मिश्रा, मायाराम पाठक, आंनद तिवारी, राजेश कुमार, धनुषधारी पाण्डेय, विजय साहू आदि लोग मौजूद रहे।


और नया पुराने