(जितेंद्र पाठक) मेंहदावल, संतकबीरनगर। प्राचीन मंदिर बौधरा स्थल पर सपा नेता जयराम पांडेय ने पूजा अर्चना किया। कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिर के आस पास बसे गांव वालों को मंदिर में भीड़ न हो इस कारण लोगों से न आने का निवेदन किया गया था। जिसका लोगों ने पालन किया।
"बौधरा धाम" से प्रचलित प्राचीन मंदिर में मेंहदावलवासी बहुत आस्था रखते हैं। प्राचीन परंपरा अनुसार आज के दिन बौधरा धाम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी अपने देवता की पूजा करते हैं। इस दौरान सपा नेता जयराम पांडेय ने कहा कि दूध का प्रसाद गांव- गांव तक पहुंचाया जायेगा। अखिलेश के सीएम बनते ही "बौधरा स्थल" को बनवाऊंगा "बौधरा धाम"। उन्होंने कहा कि बाबा कोरोना का नाश करें, अगले साल इसी दिन वृहद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल