- आधुनिक सुविधाओं से लैस है सूर्या हास्पिटल - राकेश चतुर्वेदी
- पूर्वांचल के योग्य चिकित्सकों द्वारा मरीजों का होगा समुचित इलाज
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर।
शिक्षा के क्षेत्र में पूर्वांचल में अलख जगाने वाले स्व. पं. सूर्य
नारायण चतुर्वेदी का परिवार अब चिकित्सा एवं स्वास्थ सेवा के क्षेत्र में
आगे कदम बढ़ाते हुए सूर्या हास्पिटल की सभी
व्यवस्थाएं लगभग पूर्ण कर ली गई है, जो अब बनकर लगभग तैयार हो गया है। नव
वर्ष 2021 के आगाज पर सूर्या इंटर नेशनल सीनियर
सेकण्ड्री स्कूल सहित दर्जन भर शिक्षण संस्थान के प्रबन्धक व समाज सेवी डा.
उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सूर्या हास्पिटल व पैरामेडिकल कालेज खोलने का
संकल्प लिया जो साकार होता दिख रहा है। डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शिक्षा, समाजसेवा के क्षेत्र में जो
कीर्तिमान स्थापित किये है, वह अपने आप में एक मिशाल है। सूर्या हास्पिटल
की स्थापना करने के पीछे डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी की सोच है की गरीबों को
इलाज के लिए गोरखपुर, लखनऊ व दिल्ली जैसे शहरों का चक्कर न काटना पड़ेगा।
सूर्या हास्पिटल को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए प्रबन्धक कमेटी
की नजर तीव्रगति से चल रहीं है।
सूत्रों की बातों को माने तो सूर्या
हास्पिटल में सभी प्रकार के मरीजों का इलाज सुयोग्य चिकित्सको की देख-रेख
में किया जायेगा। सूर्या हास्पिटल के एमडी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी
निर्माण कार्य का निरीक्षण गहनता से लगातार कर रहें है। जनपद संतकबीरनगर
सहित पूर्वांचल के लोगों में सूर्या हास्पिटल खुलने की सूचना पर उत्सुकता
दिखायी दे रहा है। सूर्या हास्पिटल के एमडी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी के इस
सराहनीय निर्णय का सराहना हो रहीं है। सूर्या हास्पिटल के एमडी डा.
उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि सूर्या हास्पिटल में ट्रामा सेन्टर से
लेकर जनरल वार्ड, पैथालोजी, एमआरआई, सिटी स्कैन जैसे सभी सुविधाओं से
हास्पिटल लैस होगा। एमडी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बातचीत के दौरान
बताया कि बम्बई, दिल्ली के चिकित्सक भी सप्ताह में दो दिन अपनी सेवा देगें।
डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बातचीत के दौरान कहा कि
जिला मुख्यालय स्थित 20 किलो मीटर रेंज तक मरीजों के लिए निःशुल्क
एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगा। डा. चतुर्वेदी ने कहा कि मेरा सपना है
कि पूर्वांचल के लोगों को अच्छी शिक्षा अच्छा इलाज के लिए लखनऊ, दिल्ली
जैसे शहरों में न जाना पड़े। कहा कि आगामी 25 फरवरी से
सूर्या हास्पिटल जनता की सेवा के लिए अपनी सेवा देना शुरू कर देंगा। डा.
चतुर्वेदी ने बताया कि दर्जनभर चिकित्सक व स्टाफ नर्स, वार्ड ब्याय अपनी
सेवा देने के लिए मन बना चुके है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल