समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सिटी अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन

- संचालक ने फूल माला पहनाते हुए समाजसेवी डॉ उदय का जोरदार स्वागत किया
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। खलीलाबाद के जिला चिकित्सालय गेट के बगल में स्थित सिटी  अल्ट्रासाउंड और  पैथोलॉजी सेंटर का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फीता काटकर सिटी अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया।  मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सूर्या एकेडमी के निदेशक समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का संचालक ने फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया। उद्घाटन समारोह के दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने आशीर्वाद स्वरुप सहयोग राशि प्रदान करते हुए बधाई दी।  डॉ उदय  ने कहा कि अस्पताल के बगल में सिटी अल्ट्रासाउंड पैथोलॉजी  खुलने से दूर-दूर से आए मरीजों को लाभ मिलेगा वही एक्सरे और  पैथोलॉजी के क्षेत्र में अपनी सभी जांच मरीज आसानी से करा सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह, वसीम खान, रविन्द्र यादव, सुभाष तिवारी, राजकुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


और नया पुराने