(जितेन्द्र पाठक) संत कबीर नगर। प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के तहत कराये गये भूमि संरक्षण के कार्यो का उप निदेशक भूमि संरक्षण अविनाश चन्द्र तिवारी ने बघौली ब्लाक के गिधर गाॅव का निरीक्षण किया। उन्होने रामाश्रय यादव पुत्र हरिराम यादव के खेत में बनाये गये तालाब का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि तालाब के निर्माण से लाभार्थी मत्स्य पालन करके अपनी आय बढा सकेगंे तथा आस-पास के खेतो में सिचाई भी कर सकेंगे। उन्होने बताया कि भूमि संरक्षण विभाग के देख-रेख मे यह तालाब बनवाया गया है, जिस पर रू0 1.05 लाख की लागत आयी है। इसमें से 52500 रूपये लाभार्थी को अनुदान दिया गया है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल