विश्व कैंसर दिवस पर जन जागरूकता अभियान

जन जागरूकता फैलाकर कैंसर मुक्त भारत बनाने का हमारा सपना है.....आइए हम सब मिलकर इस बीमारी को जड़ से मिटाएं - सोनिया
संतकबीरनगर। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद की व्यायाम शिक्षिका सोनिया ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जन जागरूकता फैलाने के लिए प्रतियोगिता कराई । कहा कि  इस साल का विश्व कैंसर दिवस का जो थीम है,, मैं हूं और मैं रहूंगा विषय पर प्रतियोगिता कराई गई। बच्चों को बताया कि जन जागरूकता ही मात्र एक बचाव है। जन जागरूकता के अभाव में हर साल कई जाने चली जाती हैं जिसमें किसी का भाई, किसी की बहन, किसी की मां इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। कैंसर के प्रति लोगों में जन जागरूकता  के साथ कैंसर से लड़ने के लिए तैयार करने की जरूरत है। शिक्षिका सोनिया ने बताया कि कई शोध बताते हैं कि इंसान के विल पावर कैंसर से लड़ने की मददगार होती है जो लोग कैंसर से लड़ने की क्षमता और मानसिकता रखते हैं। वह कैंसर की जंग जीत भी जाते हैं कैंसर अब कोई लाइलाज बीमारी नहीं है इसका इलाज आसानी से किया जा सकता है। विश्व भर में कैंसर के प्रति लोगों में जन जागरूकता लाने के साथ-साथ कैंसर से बचाव के उपाय पर काम होना चाहिए। कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता जितनी बढ़ती है उतनी ही जल्दी कैंसर को पकड़ा जा सकता है। डॉक्टर भी मानते हैं कि समय पर अगर कैंसर की पहचान हो जाए तो इसका इलाज संभव है। कैंसर आमतौर पर  अनुवांशिक बदलाव के कारण होता है। वातावरण, जीवन शैली और प्रदूषण इसके मुख्य कारण है। लगभग 50 फ़ीसदी जाने कैंसर, तंबाकू के सेवन से होता है। इसलिए खैनी, सुरती, जर्दा, दोहरा, गुटखा, पान, शराब आदि सेवन से सभी को बचना चाहिए। इसके अलावा हम सभी को धूल धूये से बचाव भी करना चाहिए। हम सभी को अपने जीवन शैली में हरी साग, सब्जियों एवं फलों का प्रयोग करना चाहिए मांसाहारी, भोजन का प्रयोग कम करना चाहिए। हमें सुबह टहलना चाहिए और कम से कम आधा घंटा व्यायाम करना चाहिए। जिससे हमारी इम्यूनिटी सिस्टम इन सब बीमारियों से लड़ने के लिए मददगार रहे। इस विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर हम दृढ़ संकल्प लेते हैं कि हम बच्चों के द्वारा ज्यादा से ज्यादा जन जागरूकता फैलाकर कैंसर मुक्त भारत बनाने का हमारा सपना है आइए हम सब मिलकर इस बीमारी को जड़ से मिटाएं।
और नया पुराने