कन्टेनमेन्ट जोन में सभी प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय करने का निर्देश- जिलाधिकारी
उल्लेखनीय है कि 71 कन्टेनमेन्ट जोन में 2154 घरों की 14046 जनसंख्या है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस से प्रभावित मरीज के आस-पास लगभग 25 लोगों की कोविड जॉच करायी जाये। इसके अलावा 45 साल के उपर के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाय।
उन्होने सभी बीडीओ को निर्देशित किया है कि 45 साल के उपर के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगवाये जाने की कार्य योजना तैयार करें। कर्मचारीवार लक्ष्य निर्धारित करें तथा नियमित रूप से इसकी मानिटरिंग करें। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें।
उन्होने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की सैम्पलिंग लगभग 50 प्रतिशत ही करायी गयी है। ऑनलाइन 1600 के सापेक्ष 1156 एण्टीजन, 1600 के सापेक्ष 1160 आरटीपीसीआर जॉचे करायी गयी है। ऑफलाइन 1600 के सापेक्ष 1600 एण्टीजन तथा 1302 आरटीपीसीआर जॉचे करायी गयी है। उन्होंने कहा कि 7 से 12 अपै्रल के बीच 251 नये केसेज आये है। इसलिए आवश्यक है कि जॉच में तेजी लायी जाय। उन्होने आपूर्ति विभाग को भी निर्देशित किया है कि कोटेदारों के माध्यम से लोगों को प्रेरित करके स्वास्थ्य केन्द्र पर टीकाकरण के लिए लोगों को भिजवायें। बैठक में उपस्थित सभी आपूर्ति निरीक्षकों को उन्होंने निर्देश दिया कि इसके लिए कोटेदारों को सर्क्रिय करें।
जिलाधिकारी ने कोरोना मरीज के कान्टै्रक्ट ट्रेसिंग, उनकी जॉच तथा ट्रीटमेन्ट के बारे में समीक्षा किया। उन्होंने सीएमएस मेडिकल डॉ0जीएम शुक्ला को निर्देशित किया कि उनके अस्पताल में भर्ती सुगर के मरीज को इसके अनुसार नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध करायें साथ ही स्वयं भी वहॉ की व्यवस्थाओं की मानिटरिंग करते रहे। बैठक में सीडीओ डॉ0 राजेश प्रजापति, सीएमओ डॉ0 अनूप कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्द किशोर कलाल, एसीएमओ डॉ0 सी0के0 वर्मा, डॉ0 फखरेयार हुसैन, डॉ0 अजीत कुमार कुशवाहा, उपजिलाधिकारी आशाराम वर्मा, नीरज प्रसाद पटेल, आनन्द श्रीनेत, कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र, पीडी कमलेश सोनी तथा सभी खण्ड विकास अधिकारी तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल