जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने का दिया निर्देश

बस्ती जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने नगर पालिका एवं सभी नगर पंचायतों में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने तथा कोविड से बचाव एवं रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि कोविड-19 के केसेस बढ़ रहे हैं। ऐसी हालत में सावधानी एवं सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पूर्व में गठित की गई निगरानी समितियों को सक्रिय करें तथा बाहर से आए हुए लोगों का कोरोना टेस्ट कराना सुनिश्चित करें।
   उन्होंने निर्देश दिया है कि नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में सेनिटाइजेशन की व्यवस्था रखें तथा एंटी लारवा छिड़काव कराएं। वर्तमान समय में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है ऐसे में क्षेत्र में साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
   उन्होंने निर्देश दिया कि नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए तथा कार्यालय एवं प्रमुख चैराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से इसके रोकथाम एवं बचाव के उपाय की जानकारी लोगों को दी जाए। सभी ईओ सुनिश्चित करें कि सभी व्यक्ति मास्क का नियमित प्रयोग करें। कार्यालयों में नियमित रूप से हाथ धोने एवं सेनिटाइजेशन की व्यवस्था रखी जाए।
  उन्होंने निर्देश दिया है कि निगरानी समितियों के माध्यम से बाहर से आए हुए लोगों पर निरंतर निगाह रखी जाए। बाहर से आने के बाद वे अपने घर में आइसोलेट रहे, उनकी कोरोना टेस्ट कराया जाए तथा उनको टीका लगाने का प्रबंध किया जाए। कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों की कोरोना जांच तत्काल कराई जाए। कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है, को अनिवार्य रूप से अस्पताल में भर्ती कराया जाए। यदि वे होम आइसोलेशन में रहते हैं, तो पूरे परिवार से अलग रहे और उनकी थर्मामीटर एवं पल्स ऑक्सीमीटर से नियमित जाॅच करायी जाय। बैठक का संचालन एडीएम अभय कुमार मिश्र ने किया। इसमें ईओ अखिलेख त्रिपाठी तथा नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

और नया पुराने