लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आयी। इस सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 18,021 नये मामले सामने आये हैं जबकि संक्रमण से और 85 लोगों की मौत हुई है।
Tags
उत्तर प्रदेश