डीएम व एसपी ने ईवीएम गार्द का किया औचक निरीक्षण

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ’डॉ कौस्तुभ’ ने संयुक्तरुप से ईवीएम गार्द का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम रुम में लगे सीसीटीवी कैमरों तथा स्ट्रांग रूम के सुरक्षा में लगायी गयी गार्द को भी चेक किया गया। पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देश दिया गया कि सभी पुलिस कर्मी कोविड 19 के से बचाव हेतु जारी गाइड लाइन का पालन करें तथा कोई भी पुलिस कर्मी बिना मास्क के ड्यूटी न करें, सभी मास्क अवश्य लगायें एवं लोगों से दो गज की दूरी बनाकर रखें। उन्होंने ड्यूटीरत कर्मचारियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया।

और नया पुराने