मतपेटिका लूटने वाले 8 अभियुक्त गिरफ्तार, लूटी हुई मतपेटिका बरामद

बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कलवारी अनिल कुमार व प्रभारी SOG मृत्युजंय पाठक व प्रभारी स्वाट विनोद कुमार यादव तथा प्रभारी सर्विलांस सेल जितेन्द्र सिंह की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 29.04.2021 को मतदान केन्द्र संख्या 41 व बूथ संख्या 108 के मतदान वाले कमरे में घुसकर मतदान पेटिका लेकर भागने वाले 8 नामजद व 3-4 अज्ञात के विरुद्ध थाना कलवारी पर मु0अ0सं0 73/2021 धारा 147, 148, 149, 395, 332, 353, 336, 323, 504, 341, 186, 171-F IPC व 7 CLA ACT तथा 136 लोक प्रतिनिधित्व अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिससे सम्बंधित वाछित तीन अभियुक्तों को दिनांक 04.05.2021 को अक्सरा पुल के पास से व पाँच अभियुक्तों को दिनांक 05.05.2021 को अगौना से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त गुंजन की निशानदेही पर खाली मतपेटिका बरामद की गयी ।    
गिरफ्तार अभियुक्तगण गुंजन पुत्र लवकुश, अनिल पाण्डेय पुत्र रामनौकर, सुनील पाण्डेय पुत्र रामनौकर, सुधारकर पुत्र सन्तोष कुमार पाण्डेय, सुमित पाण्डेय पुत्र रामसंवारे, शत्रुधन पुत्र रामजतन गौड़, गौरव पुत्र दयाराम पाण्डेय और जितेन्द्र पुत्र रामनिहोर निवासीगण डारीडीहा थाना कलवारी जनपद बस्ती है । जिनके पास से एक अदद खाली मतपेटिका और एक अदद लूट के समय बरामद मतपेटिका रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त की गयी बरामद किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी SOG निरीक्षक मृत्युंजय पाठक, थानाध्यक्ष कलवारी अनिल कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट उ0नि0 विनोद कुमार यादव, प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 जितेन्द्र सिंह, उ0नि0 दुर्गविजय थाना कलवारी, हे0का0 मनोज कुमार राय, मनिन्द्र प्रताप चन्द्र, का0 रमेश गुप्ता, रविशंकर शाह स्वाट टीम जनपद बस्ती, हे0का0 आदित्य पाण्डेय, रामसुरेश यादव, बुद्धेश कुमार, दिलीप कुमार, का0 अजय कुमार यादव SOG टीम, हे0का0 रामप्रवेश यादव, का0 विनोद यादव, दिलीप चौहान, नन्दलाल, सर्वादानन्द थाना कलवारी जनपद बस्ती रहे।
और नया पुराने