नगर पालिका परिषद की ओर से शहर वासियों को मिलेगी मुफ्त वाईफाई की सौगात

रूपम मिश्रा,
अध्यक्ष  नगर पालिका परिषद बस्ती
बस्ती। नगर पालिका परिषद की ओर से शहर वासियों को जल्द ही मुफ्त वाईफाई की सौगात मिलेगी, इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। वाईफाई लगवाने के लिए सार्वजनिक स्थल चिंहित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रूपम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार के मिशन युवा के तहत मुफ्त वाईफाई की सुविधा लोगों को दी जाएगी। सरकार आमजन तक तीव्र, सुलभ सूचना व संचार की पहुंच विकसित करने के उद्देश्य से यह कार्य कराने जा रही है। शासनादेश के तहत शहर में यह सुविधा अक्टूबर के पहले सप्ताह से मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए शासन की ओर से आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र भेज दिया गया है। फ्री वाईफाई की सुविधा खासकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, तहसील, कचहरी, ब्लाक व रजिस्ट्रार कार्यालय के आसपास दी जाएगी। इसके लिए स्थान चिन्हित करने के लिए कहा गया है।

और नया पुराने