समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा जिले में किसान, नौजवान पटेल यात्रा की शुरुआत
(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की जंग में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। सत्ता धारी पार्टी बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी पूरा दमखम लगा रही है। इसके लिए तैयारी भी शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बीजेपी की योगी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए कमर कस चुके हैं। इसलिए उन्होंने जनता को कनेक्ट करने के लिए , उनके बीच जाने का निर्णय लिया है और यह जनता से सीधा कनेक्ट का माध्यम हैं किसान, नौजवान पटेल यात्रा से किया जा रहा हैं। तो वहीं जिले में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जिले में किसान, नौजवान पटेल यात्रा की शुरुआत किया जा रहा जहाँ उनके स्वागत एवं अभिनंदन के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव के नेतृत्व में करमैनी घाट पर प्रदेश अध्यक्ष नरेशउत्तम का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । ज़िला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का जिले में आगमन पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह भरा हुआ है। तो वहीं जनता भी समाजवादी पार्टी की तरफ हसरत भरी निगाहों से देख रही है। जो यह दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अखिलेश यादव एक बार फिर विराजमान होगे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल