संतकबीरनगर। बिफटॉ बंशिवुड इंटरनेशनल फ़िल्म एवं टेलिविजन एसोसिएशन के द्वारा काशी विश्वनाथ की पावन धरती बनारस में महासेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के हर जिले से बिफटॉ एसोसिएशन के पदाधिकारियो और इससे जुड़े हुए कलाकारों का भरपूर जमावड़ा रहा।
इस महासेमिनार मे खलीलाबाद संत कबीर नगर से बिफटॉ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व भोजपुरी फिल्म मेकर, एसोसिएटस डायरेक्टर धीरज श्रीवास्तव को फ़िल्म “गेरुआ“ व संत कबीर नगर फ़िल्म सिटी की फ्रेंचाइजी के लिए बिफटॉ के चेयरमैन समीर संगम, राष्ट्रीय सचिव महेंद्र पांडेय के हाथों से शील्ड व प्रमाण पत्र देकर बेस्ट प्रोजेक्ट मैनेजर व डायरेक्टर के लिए सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि धीरज श्रीवास्तव बहुत सारी भोजपुरी फिल्मों व हिंदी सीरियल का निर्माण कार्य करा कर अपने जिले का नाम रौशन कर चुके हैं और फ़िल्म जगत में बहुत काफी वक्त से जुड़ कर कलाकारों का पूरा सहयोग भी करते आये हैं। वे इसको अपना सौभाग्य मानते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बहुत सारी स्थानीय कार्यक्रमों में जजमेंट करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। देश की बहुत बड़ी फिल्म एसोसिएशन की ओर से सम्मानित होना सन्त कबीर नगर जिले के लिए गर्व की बात हैं।
इस महासेमिनार मे खलीलाबाद संत कबीर नगर से बिफटॉ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व भोजपुरी फिल्म मेकर, एसोसिएटस डायरेक्टर धीरज श्रीवास्तव को फ़िल्म “गेरुआ“ व संत कबीर नगर फ़िल्म सिटी की फ्रेंचाइजी के लिए बिफटॉ के चेयरमैन समीर संगम, राष्ट्रीय सचिव महेंद्र पांडेय के हाथों से शील्ड व प्रमाण पत्र देकर बेस्ट प्रोजेक्ट मैनेजर व डायरेक्टर के लिए सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि धीरज श्रीवास्तव बहुत सारी भोजपुरी फिल्मों व हिंदी सीरियल का निर्माण कार्य करा कर अपने जिले का नाम रौशन कर चुके हैं और फ़िल्म जगत में बहुत काफी वक्त से जुड़ कर कलाकारों का पूरा सहयोग भी करते आये हैं। वे इसको अपना सौभाग्य मानते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बहुत सारी स्थानीय कार्यक्रमों में जजमेंट करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। देश की बहुत बड़ी फिल्म एसोसिएशन की ओर से सम्मानित होना सन्त कबीर नगर जिले के लिए गर्व की बात हैं।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल