बी सी सखियाँ लगन से काम करें- सीडीओ

20 बी सी सखियों को हैण्ड हेल्ड डिवाइस/टैबलेट वितरण किया गया
अम्बेडकर नगर।मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ने उपरोक्त बातें विकासभवन में 20 बी सी सखियों को हैण्ड हेल्ड डिवाइस/टैबलेट वितरण के समय कहा। आज विकासभवन में आजीविका मिशन की तरफ से डिवाइस वितरण के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
डिप्टी कमिश्नर आर बी यादव ने अवगत कराया कि मुख्यविकास अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए एनआरएलएम  योजना में जनपद को पूरे प्रदेश मे तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है तथा जनपद के भीटी ब्लाक की बी सी सखी कल्पना तिवारी ने दो करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन करके प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। मुख्य विकास अधिकारी ने इस उपलब्धि पर डिप्टी कमिश्नर एन आर एल एम तथा उनकी टीम को बधाई तथा भविष्य में नंबर एक बनने के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम मे  डिप्टी कमिश्नर मनरेगा राजेन्द्र मिश्र ,सभी जिलामिशन प्रबंधक, सहज व फिया कंपनी के कोआर्डिनेटर उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन आर बी यादव द्वारा किया गया।
और नया पुराने