अम्बेडकर
नगर। टाण्डा विद्युतगृह के सतर्कता विभाग की ओर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह
का शुभारंभ दिनांक 26 अक्टूबर, 2021 को किया गया। सप्ताहव्यापी यह सतर्कता
जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 26 अक्टूबर से 01 नवंबर 2021 तक चलेगा। इसी
क्रम में परियोजना के अलग-अलग कार्यस्थलों पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
किया गया।
प्रशासनिक भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में परियोजना के
मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह द्वारा, सेवा भवन में महाप्रबंधक
(प्रचालन एवं अनुरक्षण) बी.सी.पोलई द्वारा, परियांजना कार्यालय में
महाप्रबंधक (परियोजना) जे एस अहलावत द्वारा तथा एनटीपीसी चिकित्सालय में
महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डाॅ0 उदयन तिवारी द्वारा कर्मचारियों को
ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।
सभी ने एक
स्वर से प्रतिज्ञा किया कि ‘‘वे जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा
कानून के नियमों का पालन करेंगे, न तो रिश्वत लेंगे और न ही रिश्वत देंगे,
सभी काम ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करेंगे, जनहित में कार्य करेंगे,
अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करेंगे, भ्रष्टाचार की
किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को देंगे।’’
शपथ
ग्रहण के पश्चात विवेकानंद शिशुकुंज के छात्र-छात्राओं द्वारा सतर्कता
जागरुकता सप्ताह की थीम ‘‘स्वतंत्र भारत/75ः सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता‘‘
पर एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई, जिसे लोगो ने काफी सराहा।
कार्यक्रम
का आयोजन वरि0 प्रबंधक (सतर्कता) अनिरुद्ध सूद द्वारा किया गया। इस अवसर
पर श्री सूद ने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कर्मचारियों,
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों, टाउनशिप परिसर स्थित विभिन्न
विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं के लिए विविध प्रतियोगिताएं
आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोगों से
प्रतियोगिताओं में उत्साहपर्वूक प्रतिभाग करने की अपील की।
Tags
उत्तर प्रदेश