(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर। विधान सभा चुनाव के चल रहा सियासी मौसम खलीलाबाद सदर विधान सभा क्षेत्र में बेहद गर्म नजर आ रहा है। सोमवार को सपा प्रत्याशी जय चौबे ने उजियार तप्पा में रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।। खलीलाबाद स्थित कैंप कार्यालय से निकला काफिला जब टेमा रहमत चौराहे पर पहुंचा तो सपा जिलाध्यक्ष गौहर अली खान, जिला पंचायत सदस्य मो0 अहमद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शोएब अहमद नदवी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद और वरिष्ठ नेता फिरोज अशरफ के नेतृत्व उजियार क्षेत्र हजारों ग्रामीणों के हुजूम ने जय चौबे का स्वागत किया। जैसे जैसे सदर विधायक जय चौबे का कारवां उजियार की सरजमीं पर बढ़ा ग्रामीणों का हौसला उफान पर नजर आया। गांवों के मुहाने पर बांस और बल्लियों पर लगे चुनाव चिन्ह और सड़कों पर फूल मालाओं से लैस उजियार वासियों के जिंदाबाद के नारों से वातावरण गूंज उठा।
रोड शो के दौरान सदर विधायक जय चौबे कहीं क्रिकेट के मैदान में युवाओं का उत्साह बढ़ाते रहे, कहीं शोकाकुल परिवार के गम में शरीक दिखे तो वहीं महिलाओं और पुरुषों की दुवाओं को सहेजते नजर आए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, सपा महासचिव राजमन यादव, विधानसभा अध्यक्ष रमेश यादव, सपा के नाथनगर ब्लॉक के प्रमुख पद के प्रत्याशी रहे कृष्णचंद्र यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष असद महताब, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष सोनू पासवान, यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अजीम खान, ग्राम प्रधान शमशाद गामा, अवधेश सिंह, अमरनाथ उपाध्याय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल