संत कबीर नगर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रेक्षक 314-विधानसभा धनघटा (अ0जा0) वी0 सम्पत (आई0ए0एस0), जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ व उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने आगामी 03 मार्च 2022 को होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान/निर्वाचन प्रक्रिया के दृष्टिगत अब तक की गयी प्रशासनिक, सुरक्षा व्यवस्था, कार्मिक प्रशिक्षण, ईवीएम सहित अन्य चुनावी सामग्री, मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन, पोस्टल बैलेट, उड़नदस्ता टीम, स्थानीय निगरानी टीम, निर्वाचन सम्बंधित शिकायतों हेतु सी-विजिल एप, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम आदि निर्वाचन व्यवस्था सम्बंधित विभिन्न बिन्दुओं पर जनपद के इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार बन्धुओं के साथ आवश्यक जानकारियों को साझा किया।
जिला
निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने प्रेस वार्ता में उपस्थित जनपद के
सम्मानित मीडिया बन्धुओं का स्वागत करते हुए पूर्व की भांति निर्वाचन
प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने में सहयोग की अपेक्षा
व्यक्त किया तथा कहा कि मीडिया के माध्यम से ही प्रशासन को भी व्यवस्था के
संचालन में गुणवत्ता सहित विभिन्न दशाओं के बारे में फीडबैक मिलता है। जिला
निर्वाचन अधिकारी ने हीरालाल डिग्री कॉलेज में प्रत्याशियों/अधिकृत
प्रतिनिधियों की मौजूदगी एवं सी0सी0 टी0वी0 कैमरे की निगरानी में चल रहें
चुनाव तैयारियों आदि के बारे में भी पत्रकार बन्धुओं को विस्तार से अवगत
कराया।
पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ मीडिया बंन्धुओं
से मुखातिब होकर विधानसभा चुनाव प्रचार आदि के दौरान जनपद में लॉ एण्ड
आर्डर को चुस्त-दुरूस्त रखने, प्रत्याशी या उसके समर्थकों द्वारा आचार
संहिता (एम0सी0सी0) का उल्लघन करने अथवा व्यवस्था में अशांति फैलाने वाले
के विरूद्ध अबतक कृत कार्यवाहियों आदि के बारे में बताते हुए कहा कि अबतक
77 लोगो पर नियमों का उल्लघन करने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत
किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान 2270 ली0 अवैध शराब पकड़ी गयी
है, 100 से ज्यादा अवैध रूप से शराब बनाने वाली भट्टियों को तोड़ा गया तथा
भारी मात्रा में उसमें प्रयोग किये जाने वाले पदार्थो को नष्ट किया गया।
चेकिंग के दौरान 4 लाख 44 हजार कैश भी बरामद किया गया तथा 2 करोड़ रू0 तक की
कीमत का मादक पदार्थ बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि
सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु
पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है। उन्होंने मीडिया से
किसी भी प्रकार के षडयंत्र या निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश
करने वालों के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचित
करने की अपील करते हुए कहा कि कानून और व्यवस्था के साथ असहयोग करने वालों
के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उप जिला
निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने पत्रकार बंधुओ को अलग-अलग प्वाइन्ट पर
कार्यरत 30 स्थाई निगरानी टीमों, 09 उड़नदस्ता टीमों द्वारा आदर्श चुनाव
आचार संहिता के अनुपालनार्थ कृत कार्यवाही के बारे में जानकारी दिया। कहा
कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद के 776 मतदान बूथों पर
मतदान प्रक्रिया की बेवकास्टिंग की जाएगी। 80 वर्ष की आयु से उपर के वृद्ध
जनो सहित जरूरतमंद दिव्यांग मतदाताओं को फार्म-12 उपलब्ध करा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत बढाने हेतु मतदाता जागरूकता
सम्बंधित प्रचार-प्रसार में मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
इस
अवसर पर प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी
नमन, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया
के सम्मानित पत्रकार बन्धु उपस्थित रहें।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल