18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक एनटीपीसी टांडा में होगा नाट्य समारोह का आयोजन
- पहले दिन लखनऊ की नाट्य संस्था सबरंग का नाटक ‘इश्क पर ज़ोर नही’
- दूसरे दिन गोरखपुर की नाट्य संस्था, अभियान का नाटक ’आत्मीयता’
- तीसरी संध्या को रासरंग, लखनऊ का नाटक ’लाहौल विला कूवत’ का मंचन
- चौथी एवं पांचवीं संध्या को क्रमशः संकल्प बलिया की नाट्य प्रस्तुति ’गबीधिचोर’ तथा मंचकृति, लखनऊ के नाटक ’हनीमून’ का मंचन किया जायेगा
अम्बेडकर नगर। एनटीपीसी टांडा में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ द्वारा पांच दिवसीय संभागीय नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। अकादमी द्वारा आयोजित नाट्य समारोह की श्रृंखला में प्रथम संभाग 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक एनटीपीसी टांडा में किया जा रहा है। इस वर्ष यह समारोह पांच-पांच दिवसीय किया जा रहा है, जिसमें लखनऊ के अतिरिक्त अन्य जिलों के नाटकों का मंचन किया जायेगा। नाटकों में विविधता बनाये रखने के लिए हर तरह की विषय वस्तु को शामिल किया गया। कुछ नाटक सामाजिक है, तो कुछ हास्य। इस समारोह में प्रथम दिन लखनऊ की नाट्य संस्था सबरंग का नाटक इश्क पर ज़ोर नही। दूसरे दिन गोरखपुर की नाट्य संस्था, अभियान का नाटक ’आत्मीयता’ तीसरी संध्या को रासरंग, लखनऊ का नाटक ’लाहौल विला कूवत’ का मंचन किया जायेगा। चौथी एवं पांचवीं संध्या को क्रमशः संकल्प बलिया की नाट्य प्रस्तुति ’गबीधिचोर’ तथा मंचकृति, लखनऊ के नाटक ’हनीमून’ का मंचन किया जायेगा।
- पहले दिन लखनऊ की नाट्य संस्था सबरंग का नाटक ‘इश्क पर ज़ोर नही’
- दूसरे दिन गोरखपुर की नाट्य संस्था, अभियान का नाटक ’आत्मीयता’
- तीसरी संध्या को रासरंग, लखनऊ का नाटक ’लाहौल विला कूवत’ का मंचन
- चौथी एवं पांचवीं संध्या को क्रमशः संकल्प बलिया की नाट्य प्रस्तुति ’गबीधिचोर’ तथा मंचकृति, लखनऊ के नाटक ’हनीमून’ का मंचन किया जायेगा
अम्बेडकर नगर। एनटीपीसी टांडा में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ द्वारा पांच दिवसीय संभागीय नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। अकादमी द्वारा आयोजित नाट्य समारोह की श्रृंखला में प्रथम संभाग 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक एनटीपीसी टांडा में किया जा रहा है। इस वर्ष यह समारोह पांच-पांच दिवसीय किया जा रहा है, जिसमें लखनऊ के अतिरिक्त अन्य जिलों के नाटकों का मंचन किया जायेगा। नाटकों में विविधता बनाये रखने के लिए हर तरह की विषय वस्तु को शामिल किया गया। कुछ नाटक सामाजिक है, तो कुछ हास्य। इस समारोह में प्रथम दिन लखनऊ की नाट्य संस्था सबरंग का नाटक इश्क पर ज़ोर नही। दूसरे दिन गोरखपुर की नाट्य संस्था, अभियान का नाटक ’आत्मीयता’ तीसरी संध्या को रासरंग, लखनऊ का नाटक ’लाहौल विला कूवत’ का मंचन किया जायेगा। चौथी एवं पांचवीं संध्या को क्रमशः संकल्प बलिया की नाट्य प्रस्तुति ’गबीधिचोर’ तथा मंचकृति, लखनऊ के नाटक ’हनीमून’ का मंचन किया जायेगा।
Tags
उत्तर प्रदेश