जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

डीएम द्वारा आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर लम्बित संदर्भो का निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया गया निर्देश
(जितेन्द्र पाठक) संत कबीर नगर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में जनपद के विकास, निर्माण एवं लाभार्थीपरक योजनाओं सहित राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण के विभिन्न गतिविधियों के अनुश्रवण हेतु गठित जिला प्रोषण समिति एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहें संचारी रोग नियत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य, पंचायतीराज, नगर पालिका एवं अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा कराये जा रहें कार्याे में प्रगति से सम्बंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने समीक्षा बैठक के प्रथम चरण में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर  मुख्यमंत्री संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ एवं अन्य संदर्भो के सापेक्ष विभिन्न स्तरों पर लम्बित संदर्भो के निस्तारण में शिथिलता एवं शिकायतकर्ताओं में निस्तारण की गुणवत्ता के प्रति अपेक्षाकृत कम संतुष्टि पाये जाने पर नराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है। अधिकारीगण पोर्टल पर संदर्भो का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण कराना सुनिश्चित करें और निस्तारण की प्रक्रिया में शिकायतकर्ता को सूचित करते हुए/उसका पक्ष जानते हुए उसकी संतुष्टि पर विशेष ध्यान दिया जाए, अन्यथा की स्थिति में सम्बंधित अधिकारी/विभागाध्यक्ष के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कार्य के प्रति लापरवाही की दशा में प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी तथा सम्बंधित अधिकारी का वेतन भी रोक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संदर्भो के निस्तारण प्रक्रिया में अधिकारीगण अपने अधिनस्थ कर्मचारियों के रिर्पोट को भी अवश्य पढ़े, निरर्थक एवं आधारहीन तथ्यों से संदर्भो का निस्तारण/शिकायतकर्ता की संतृष्टि का कदापि प्रयास न करें।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारीगण अपने विभाग से सम्बंधित विकास कार्यो, योजनाओं आदि में गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ स्वयं के स्तर पर भी एक निश्चित समय अन्तराल में अवश्य करते रहें, जिससे किसी भी प्रकार के फाल्ट/अवरोध का तत्समय निस्तारण सुनिश्चित हो सके।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति विभाग द्वारा पंजीकृत ठेकेदारो के माध्यम से कोटे की दुकानो तक राशन पॅहुचाने में देरी पाये जाने पर गम्भीरता से लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोटेदारो, ठेकेदारो एवं पूर्ति विभाग का आपसी तालमेल बना कर ससमय कोटे की दुकानों पर राशन की डिलेवरी सुनिश्चित कराई जाए, जिससे पात्रो को राशन वितरण में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना ‘‘गो-आश्रय स्थलों/गोशालाओं’’ में भूसा दान अथवा भूसा खरीदने हेतु पैसा दान करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि अधिकारीगण यथासम्भव निराश्रित/बेसहारा पशुओं के भरण पोषण हेतु सहयोग करें और सहयोग करने वाले अधिकारियों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत कर शासन को अवगत कराया जाएगा।
समीक्षा बैठक में जनपद में आई0सी0डी0एस0 द्वारा कराये जा रहें बच्चों, महिलाओं एव किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कुपोषण की स्थिति तथा उसमें सुधार आदि से सम्बंधित बिन्दुओं की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित योजनाओं सहित अस्पतालों में दवाओं एवं चिकित्सकों की उपलब्धता आदि की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आई0बी0 विश्वकर्मा, से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा कहा कि आगामी 27 मई 2022 तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के शत प्रतिशत सफलता हेतु स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डोर-टू-डोर जाकर फाइलेरिया निरोधक दवा खिलाये जाने की दैनिक प्रगति की समीक्षा अवश्य की जानी चाहिए। पी0डब्लू0डी0 द्वारा कराये जा रहें कार्याे की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में नई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण एवं गढढामुक्ती से सम्बंधित कराये जा रहें कार्याे की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
 विकास कार्येा की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य, जल निगम, विद्युत, मनरेगा, खाद्यन्न वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, उद्योग विभाग, आजीविका मिशन, दुग्ध उत्पादन, मत्स्य पालन, स्वरोजगार योजना सहित अन्य कार्याे/योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्याे को गुणवत्तापूर्ण ससमय पूर्ण कराये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अजय त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी धनघटा रवीन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी मेंहदावल न्यायिक नवीन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला आबकारी अधिकारी आर0पी0 तिवारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुरेश मौर्य, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत राजकुमार सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, सहित जिला स्तरीय अधिकारी व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

और नया पुराने