सभी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की तैनाती करायी जाए-डीएम

जिला पोषण समिति की बैठक
➤ बैठक में सीडीपीओ के अनुपस्थिति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने जतायी कड़ी नाराजगी
वेतन रोकते हुए परसरामपुर किया स्थानान्तरित
बस्ती। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुयी। बैठक में उन्होने पाया कि 2655 आगनबाड़ी केन्द्रों के सापेक्ष मात्र 2376 आगनबाड़ी कार्यकत्री तैनात है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि कमेटी गठित करके सभी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की तैनाती करायें। आपरेशन कायाकल्प योजनान्तर्गत सभी आगनबाड़ी केन्द्रों को 30 नवम्बर तक संतृप्त किया जाना है, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को उन्होने निर्देश दिया है कि इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण करा दिया जाय।
बैठक में सीडीपीओ सदर अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन बाधित किया है और उनको परसरामपुर स्थान्तरित किया है। उन्होने सैम, मैम बच्चों, पोषण टैªकर, टी.एच.आर. यूनिट फंक्शन स्टेटस, एन.आर.सी. एनिमियामुक्त भारत, निपुण भारत, दिव्यांग रैम्प, पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
 बैठक में सीडीओ जयदेय सी.एस., मुख्य चिकित्साधिकारी आर.पी. मिश्रा, डीडीओ निर्मल कुमार द्विवेदी, बेसिक शिक्षाधिकारी अनूप तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी, अर्थ एवं संख्याधिकारी मो. सादुल्लाह, सीडीपीओ सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

और नया पुराने