अंबेडकर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह व 55 अंबेडकरनगर के प्रत्याशी/प्रतिनिधि के समक्ष विधानसभा टांडा ,अकबरपुर का ईवीएम/वीवी पैट वेयर हाउस से निकालकर छटाई का कार्य बूथ वार किया जा रहा है। उपस्थित प्रत्याशी/प्रतिनिधि द्वारा इस पर संतुष्टि जताई गई। इसके उपरांत निर्वाचन संबंधी अन्य तैयारियों का भी जायजा लिया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से कराया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सीसीटीवी कैमरा तथा अन्य व्यवस्थाएं देखी गई। सभी व्यवस्थाएं मौके पर ठीक-ठाक पाई गई । निरीक्षण के दौरान मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल, परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर, प्रत्याशी/प्रतिनिधि तथा निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश