स्थायी लोक अदालतों में रिक्त अध्यक्ष के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारम्भ-- Process of appointment to the vacant post of Chairman in Permanent Lok Adalats started

बस्ती  प्रदेश के 19 जनपदों में स्थायी लोक अदालतों में रिक्त अध्यक्षों के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। उक्त जानकारी अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार xiv ने दी है। उन्होने बताया कि अधिक जानकारी के लिए लैण्डलाइन नम्बर-0522-2286395, वेबसाइट www.upslsa.up.nic.in  एवं जनपद बस्ती न्यायालय की वेबसाइट http://basti.dcourt.gov.in पर सम्पर्क किया जा सकता है।

और नया पुराने