बस्ती । प्रदेश के 19 जनपदों में स्थायी लोक अदालतों में रिक्त अध्यक्षों के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। उक्त जानकारी अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार xiv ने दी है। उन्होने बताया कि अधिक जानकारी के लिए लैण्डलाइन नम्बर-0522-2286395, वेबसाइट www.upslsa.up.nic.in एवं जनपद बस्ती न्यायालय की वेबसाइट http://basti.dcourt.gov.in पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल