पटेल हास्पिटल गोटवा द्वारा कांवरियां भक्तों के लिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधा -Free medical facility for Kanwariya devotees by Patel Hospital Gotwa

बस्ती। पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा द्वारा कांवरियां भक्तों को 24 घंटे निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा।

   यह जानकारी देते हुये संस्थान के  प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि कई वर्षाे से हास्पिटल की ओर से यह सेवा उपलब्ध करायी  जाती है।  उन्होंने बताया कि कांवरियों भक्तों की निःशुल्क चिकित्सा सेवा के लिये डाक्टरोें और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। कावरियां भक्त इस सेवा का लाभ उठायें जिससे उनकी धार्मिक यात्रा में  कोई बाधा न आने पाये।

और नया पुराने