भूवर निरंजनपुर में पार्थिका मेंटल वेलनेस सेंटर का हुआ शुभारंभ- Parthika Mental Wellness Center inaugurated in Bhuvar Niranjanpur-

बस्ती  पार्थिका मेंटल वेलनेस सेंटर का शुभारंभ प्रभा कुंज भूवर निरंजनपुर में हुआ । क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट प्रीती त्रिपाठी ने बताया कि पार्थिका मेंटल वेलनेस सेंटर पर मानसिक रोगियों की काउंसलिंग की जाती है। मानसिक बीमारियां जैसे डिप्रेशन, ओ.सी.डी., नशे की लत, बच्चों में ज्यादा मोबाइल देखने की लत, मंद बुद्धि, पढ़ाई में कमजोर, अधिक चंचल, व्यवहारिक समस्यायें, साइकोसिस - डर लगना, लोगों पर शक करना, खुद से बातें करना, तरह तरह की आवाजें सुनाई देना, घबराहट, बेचैनी, हाथ कांपना, जरूरत से ज्यादा बिचार आना, जरूरत से ज्यादा गुस्सा आना, आत्महत्या की कोशिश करना, खुद को नुक्सान पहुंचाना, ज्यादा बोलना, चिड़चिड़ापन, नींद न आना, एक ही बात बार बार दिमाग में आना, ज्यादा पूजा पाठ करना, उझानी, रोना, सिर में दर्द शोर में तकलीफ़ का बढ़ना, बार बार ताला चेक करना , बार बार हाथ धुलना, अजीब हरकत करते रहना। ऐसे मनोरोगियों की काउंसलिंग के द्वारा इलाज किया जाता है। उन्होंने जनहित में अपना मोबाइल नंबर 8756374793 जारी करते हुए कहा कि कभी भी कोई रोगी उनसे परामर्श ले सकते हैं।

और नया पुराने