पृथ्वी दिवस दुनिया भर के नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता के महत्व की याद दिलाता है-- प्रशांत द्विवेदी
बस्ती प्रशांत द्विवेदी युवा विकास समिति, बस्ती द्वारा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के सहयोग पृथ्वी दिवस के अवसर पर 'प्लेनेट वर्सेस प्लास्टिक' की थीम पर प्लास्टिक मुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन यूपीएस हर्रैया में किया गया प्रशांत द्विवेदी
मुख्य अतिथि जल जीवन मिशन में टीम लीडर प्रशांत द्विवेदी नें कहा की पृथ्वी दिवस दुनिया भर के नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता के महत्व की याद दिलाता है। इस वर्ष पृथ्वी दिवस की थीम ग्रह बनाम प्लास्टिक जो भारत में प्लास्टिक मुक्त भारत रखा गया है। यह कार्यक्रम प्लास्टिक प्रदूषण के गम्भीर मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करती है।
पर्यावरणविद सर्वेश त्रिपाठी ने प्लास्टिक मुक्त भारत की सफलता के लिये प्लास्टिक के दैनिक इस्तेमाल को कम करने तथा प्लास्टिक पदार्थ का निस्तारण कर रिसाईकिलिंग करने का सुझाव दिया। विशिष्ट अतिथि समन्वयक अर्जुन प्रजापति ने किचेन गार्डेन को बढ़ावा देने तथा जैविक खेती के द्वारा जमीन की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने व गांव के जल स्रोतो की सफाई करने पर विशेष बल दिया।
पृथ्वी दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत के बैनर तथा पृथ्वी दिवस से संबंधित नारों के साथ रैली निकाली गयी जिसमें स्थानीय लोग पर्यावरण से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
छात्र-छात्राओं द्वारा प्लास्टिक के कचरों को इक्ट्ठा कर डस्टबीन में एकत्रित किया गया तथा निकट भविष्य में प्रतिदिन प्लास्टिक कचरों को इक्ट्ठा करने की प्रतिज्ञा की। प्लास्टिक मुक्त भारत पर ड्राईंग कम्पटीशन, स्लोगन राईटिंग कम्पटीशन तथा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्लास्टिक मुक्त भारत से संबंधित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियो को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशांत द्विवेदी द्वारा प्रमाण पत्र मोमेण्टम तथा अंगवस्त्रम् देकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर छायादार पेड़ों का रोपण किया गया।
इस मौके पर अरुण कुमार पाण्डेय, मंगेश दूबे, नारायण बी अय्यर, गोविन्द मिश्र, बृजेश शुक्ल, अनुराग श्रीवास्तव, विशाल पाण्डेय सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।