नोवेल कोरोना वायरस के नियन्त्रण हेतु नपा अध्यक्ष ने सफाई निरीक्षकों एवं सफाई नायकों के साथ की बैठक

वार्डो, प्रमुख मार्गो तथा नाले नालियों की सफाई कराते हुए उससे निकलने वाले सिल्ट/कूड़ा कचरा का त्वरित निस्तारण का दिया निर्देशबस्ती।  नगर पालिका परिषद बस्ती की अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा ने नोवेल कोरोना वायरस 2019-20 के नियन्त्रण हेतु सफाई निरीक्षको एवं सफाई नायको के साथ जलकल कैम्प कार्यालय पर एक आवश्यक  बैठक आयोजित की। बैठक में सफाई निरीक्षको एवं सफाई नायको को दिशा निर्देश देते हुए श्रीमती रूपम मिश्रा ने कहा कि वार्डो व प्रमुख मार्गो की साफ सफाई तथा नाले नालियों की सफाई कराते हुए उससे निकलने वाले सिल्ट/कूड़ा कचरा का त्वरित निस्तारण कराया जाना आवश्यक है। वेक्टर जनित रोगो के रोकथाम के लिए नाले नालियों या जहाॅ भी पानी रूकता हो ऐसे स्थलों पर एन्टीलारवा/मैलाथियान पाउडर तथा हाइपो क्लोराइट्स दवा का छिड़काव नियमित रूप से कराया जाए तथा वार्डो मे एवं मुख्य मार्गो पर नियमित रूप से फागिंग कराया जाए। सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों का नियमित सफाई कराया जाना आवष्यक है। साथ ही उन्होंने कहा कि शुद्व पेय जल की व्यवस्था बीमारियों से बचाव के लिए अत्यंत आवश्यक है इस अभियान के दौरान पेय जल से जुडे नलकूप पाइप लाइन व अन्य उपकरणों का संचालन इस तरह से सुनिष्चित करेंगे कि पाइप पेय जल की आपूर्ति पालिका क्षेत्र में अधिक से अधिक समय तक सुचारू रूप से हो सके तथा जिन क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई हैन्ड पम्प से हो रही है उन क्षेत्रों में क्लोरीन के टैबलेट उचित मात्रा में वितरित कराया जाये जिससे नोवेल कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। इसी क्रम में सफाई निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि काम पर न आने वाले कर्मचारियों की तत्काल रिपोर्टिग की जाए तथा समस्त कर्मचारियों को मास्क और गल्बस उपलब्ध कराया जाये। तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी बच्चा खुले में या नालियों में शौच न करे इस अभियान में जिस भी कर्मी की लापरवाही पायी जायेगी उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
इसी क्रम में उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि  पुष्कर मिश्र ने कहा कि संचारी रोग तथा नोवेल कोरोना वायरस की रोक थाम के लिए पम्पलेट के माध्यम से भी लोगो को जागरूक करने की आवष्यकता है तथा आम जनमानस के मध्य समुचित जानकारी एवं संवेदीकरण किये जाने के विषयगत विशेष रूप से प्रत्येक वार्डो में प्रचार प्रसार कराया जाए। जिसके लिए हैन्डविल, पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स आदि का प्रयोग किया जाए। जिससे हम नगर पालिका क्षेत्र को कोरोना वायरस से मुक्त रख सके।
बैठक के दौरान प्रमुाख रूप से पेसकार राजकुमार लाल श्रीवास्तव, वेद प्रकाश पाण्डेय तथा सफाई निरीक्षक सोम कुमार, दिनेश वर्मा तथा सफाई नायक राजाराम, मो0 वसीम, नरेन्द्र, सुरेन्द्र प्रसाद, सहबान, विकास, विनोद, भागवत, विजय नाथ, मो0 रईश , तसौवर, रमेश , आलोक, पप्पू भईया सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


और नया पुराने