सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यो का चैयरमैन डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने किया निरीक्षण

’-सभी संसाधनों से लैश हो रहा सूर्या हॉस्पिटल’
-12 फरवरी के बाद सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज का होगा भव्य उद्घाटन

जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा और धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित रहने वाले समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी  ने पूर्वांचल के लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात दी है। पूर्वांचल सहित पूरे जिले के लोगों के लिए 12 फरवरी के बाद सूर्या  और पैरामेडिकल कॉलेज का भव्य शुभारंभ किया जाएगा। हॉस्पिटल में मेडिकल क्षेत्र से जुड़े सभी संसाधन आज सूर्या हॉस्पिटल पर  पहुंच गया। जिसका निरीक्षण अस्पताल के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी  व्यवस्थापक बलराम यादव के साथ करते हुए सभी सामानों को विभिन्न वार्डों में रखने के लिए निर्देशित किया। सभी सुविधाओं से लैस पूर्वांचल के सबसे हाईटेक अस्पताल सूर्या हॉस्पिटल में जहां लोगों के सभी बीमारियों का इलाज उचित दामों पर किया जाएगा वही पैरामेडिकल क्षेत्र में अपने आप को चिकित्सा क्षेत्र में लाने वालों के लिए जीएनएम एएनएम, वार्ड बॉय सहित अन्य शिक्षा भी इस कॉलेज में मुहैया कराई जाएगी। सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है जल्द ही हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज जनता के बीच समर्पित किया जाएगा।
और नया पुराने