गंगा देवी कपिलदेव तिवारी पीजी कॉलेज के प्रबंधक व समाजसेवी अंकुर राज तिवारी ने श्रीमंदिर निर्माण के लिए 5 लाख 51 हजार का किया समर्पण

 कॉलेज के संरक्षक उदय राज तिवारी व अन्य सहयोगियों सहित 10 लाख 35 हजार का किया समर्पण
जितेन्द्र पाठक
संत कबीर नगर। खलीलाबाद ब्लॉक के भुजैनी चौराहा स्थित गंगा देवी कपिलदेव तिवारी पीजी कॉलेज भुजैनी में प्रांत प्रचारक सुभाष, विभाग प्रचारक लालजी भाई, जिला प्रचारक ऋषि दीप की उपस्थिति में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु चलाए जा रहे निधि संग्रह अभियान के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संरक्षक उदय राज तिवारी, प्रबंधक अंकुर राज तिवारी सहित अनेक गणमान्य जन एवं महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहे। गोष्ठी को संबोधित करते हुए सुभाष जी ने कहां कि मंदिर में हम सभी को सहयोग करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह गरीब हो अमीर हो राजा हो रंक हो सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण अभियान में अपने स्तर से सहयोग करना चाहिए। इसी के साथ सभी को जोड़ना होगा।
महाविद्यालय के प्रबंधक अंकुर राज तिवारी द्वारा 5 लाख 51 हजार समर्पण निधि प्रदान की गई। तत्पश्चात अंकुर तिवारी ने कहा कि मंदिर निर्माण में सब लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। लगभग पांच सौ बरसों बाद यह कार्य पूर्ण करने का अवसर मिला है जो लोग मंदिर निर्माण में सहयोग दे रहे हैं वह बहुत ही भाग्यशाली हैं। अन्य सहयोगियों सहित महाविद्यालय के संरक्षक उदय राज तिवारी के मार्गदर्शन में 10 लाख 35 हजार की सहयोग राशि समर्पित की गई।
अपने आभार ज्ञापन में अंकुर राज तिवारी ने कहा कि भगवान राम हमारी आधार प्रेरणा स्रोत व संस्कृत के प्रतीक हैं हम सभी से जितना सामर्थ्य हो मंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहिए। हम सभी धन्य है कि हमने जीवन में इस महान कार्य को देख रहे हैं और सहयोगी बन रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए विशेष रूप से प्रांत प्रचारक, विभाग प्रचारक एवं जिला प्रचारक को मार्गदर्शन के लिए हृदय से कृतज्ञता ज्ञापित किया।


और नया पुराने