डीएम ने कोविड टीकाकरण कराने की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया निर्देश

11, 12, 18 एंव 22 फरवरी को 09 टीका केन्द्रों पर लगभग 10000 स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंट लाईन वर्कस का कोविड टीकाकरण कराने की तैयारी
बस्ती। आगामी 11, 12, 18 एंव 22 फरवरी को 09 टीका केन्द्रों पर लगभग 10000 स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंट लाईन वर्कस का कोविड टीकाकरण कराने की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि डियू लिस्ट के अनुसार सभी कर्मचारियों को मेसेज भेजना तथा फोन कराना सुनिश्चित करें। यदि किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो तत्काल उनके संज्ञान में लाये।
उन्होने निर्देश दिया कि पूर्व में डियु लिस्ट में नाम होने के बावजूद टीका न लगवाने वाले कर्मचारियों के संबंध में कार्यालयाध्यक्ष अलग से सूचित करेंगे। टीकाकरण पूर्ण होने का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करायेंगे। उन्होने कहा कि 11 एवं 12 फरवरी को राजस्व, पुलिस, पंचायतीराज, नगर निकाय आदि विभागों के फ्रंट लाइनर कर्मचारियों का टीकाकरण कराया जाना है।
जिलाधिकारी ने पिछले दिनों केाविड-19 से ग्रसित दो व्यक्तियों के मृत्यु के कारणों की समीक्षा किया। उन्होने निर्देश दिया कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए सभी पाजिटिव मरीजों का समुचित इलाज कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्हें बताया गया कि एलआईसी में 03 फरवरी को काफी संख्या में पाजिटिव मरीज मिले थे और उन्हें कैली अस्पताल तथा होमआइसोलेशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजा गया था परन्तु प्रोटोकाल का पालन न करते हुए उन कर्मचारियों को आज ही पुनः काम पर बुला लिया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने दूरभाष पर उप जिलाधिकारी सदर एवं सीओ सदर के साथ मौके पर जाकर प्रोटोकाल का पालन कराने का निर्देश दिया है।
उन्होेने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 14 फरवरी कोे 09 माह से दो साल तक की आयु के छूटे हुए लगभग 05 हजार बच्चों का जेई टीकाकरण भी कराया जाना है सभी आशा इनका डियुलिस्ट तैयार करें। इसके लिए वे घर-घर जाकर सर्वे करेंगीं। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होंगी। बस्ती जनपद पहले से ही जेई प्रभावित रहा है। इसलिए इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करें।
सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि 11 एवं 12 फरवरी को फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण होगा। पूर्व में 16 जनवरी को हेल्थ वर्कर को टीका लगाया गया था। उन्हें 15 फरवरी को दूसरा डोज दिया जायेंगा। इसके अलावा 18 एवं 22 फरवरी को फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण होगा। बैठक में डाॅ0 जीएम शुक्ला, डाॅ0 फखरेयार हुसैन, डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 एके कुशवाहाॅ, डाॅ0 सुष्मा सिंन्हा, आलोक राय, डाॅ0 स्वाति त्रिपाठी, डाॅ0 स्मिता उपस्थित रहें।

और नया पुराने