(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर। जिले के एक निजी होटल में प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण के तहत निधि समर्पण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अपने काफिले के साथ पहुंचे खलीलाबाद सदर से विधायक जय चौबे ने प्रांत प्रचारक सुभाष जी के साथ प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रांत प्रचारक और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधायक जय चौबे ने प्रभु श्रीराम की आरती की। सदर विधायक जय चौबे के साथ पहुंचे सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने निधि समर्पण अभियान के तहत भगवान प्रभु श्री राम के मंदिर के निर्माण के लिए अपना सहयोग दिया। पूरा होटल प्रभु श्री राम और पवनसुत हनुमान के आरती से गुज उठा।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष राम ललित चौधरी, विधायक प्रतिनिधि अवधेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेंद्र पांडे, गुड्डू बाबा, अरविंद पांडे, अजय शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल