(जितेन्द्र पाठक) संत कबीर
नगर । अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि दिनांक 07 फरवरी 2021
को उत्तराखण्ड राज्य के चमोली जनपद जोशीमठ क्षेत्र में ग्लेशियर टूट जाने
के कारण भारी तबाही हुई है। बचाव एवं राहत कार्य जारी है। इस आपदा में
उत्तर प्रदेश राज्य के कई जनपदों के लोगों के हताहत, लापता एवं फसे होने की
सूचनाए है। उक्त आपदा से प्रभावित जनपद से लापता/मृत व्यक्तियों के
परिजनों से समन्वय हेतु अपर मुख्य सचिव, राजस्व विभाग, उ0प्र0 शासन के
निर्देशानुसार तत्काल कन्ट्रोल रूम स्थापित किये जाने का निर्देश दिया गया
है। तत्क्रम में तत्काल प्रभाव से कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जाती है, जो
अग्रिम आदेश तक 24 घण्टे क्रियाशील रहेगा। जिसका दूरभाष न0 05547-297226
है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल