संत कबीर नगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी सेमरियावां ऋषिकेश सिंह की निगरानी में विभिन्न स्कूलों पर वाहनों द्वारा पुस्तकें भेजी गई। बुधवार को कंपोजिट विद्यालय सेमरियावां में अध्यनरत छात्र छात्राओं को
विद्यालय में मुफ्त किताबें वितरित की। बच्चों को
नियमित विद्यालय व अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया। स्वच्छता को घर और
स्कूल में पालन करें। मुफ्त किताबों के वितरण कर पंजिका पर दर्ज करने का
निर्देश दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी सेमरियावां ऋषिकेश
की निगरानी में बुधवार के दिन विभागीय निर्देशानुसार बाघ नगर न्याय पंचायत
के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वाहन द्वारा
किताबें पहुंचाई गई। उन्होंने प्रधानाध्यापकों की निर्देश दिया की पुस्तक
वितरण की सूचना पंजिका पर अवश्य दर्ज करें। निरीक्षण के दौरान पंजिका पूर्ण
हो।
पुस्तक वितरण के समय संकुल शिक्षक जफीर
अली, मुबारक हुसैन, शमा अजीज खान, नुजहत बतूल,किरण चौधरी, खुर्शीद जहां, तय्यबा
खातून, सरवरी खातून, बुशरा उमर, कम्मू बेगम, महेंद्र कुमार इरफान खान मौजूद
रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल