भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री बने अनवार आलम चौधरी

संतकबीरनगर। अनवार आलम चौधरी को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा संतकबीरनगर का जिला महामंत्री बनाया गया। अनवार आलम चौधरी को जिला महामंत्री बनाये जाने पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। अनवार चौधरी के घर पर बधाइयां व शुभकामनाएं देने के लिए लोगों का तातां लग गया। अनवार चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को डोर टू डोर पहुंचाने का काम करूंगा और लोगों से आपसी संवाद कायम रखूंगा। इनके मनोयन पर नगर अध्यक्ष शाह मोहम्मद खान, आफसरूद्दीन चौधरी, शब्बीर अहमद, अलीम बाबा, इमरान खान, तारिक खान, अबरार अहमद, महबूब आलम, रासिद खान, अब्दुल सादिक साहित अन्य लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है।

और नया पुराने