नहर के सिल्ट सफाई कार्य का सदर विधायक दयाराम चौधरी ने किया शुभारम्भ

बस्ती। शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश भर में चल रहे सिल्ट सफाई के कार्यक्रम के अन्तर्गत बस्ती जनपद के सदर विधान सभा क्षेत्र में पडने वाली ऊँचगांव माइनर जिसकी कुल लम्बाई 2.650 कि0मी0 है तथा सी0सी0ए0 538 हे0 है, की सिल्ट सफाई, बेड तथा बर्म स्क्रेपिंग, जंगल सफाई के कार्यो का शुभारम्भ  दयाराम चौधरी, विधायक 310, बस्ती सदर द्वारा ग्राम-परसा जाफर जिला-बस्ती में दिनांक 15.10.2021 को किया गया। शुभारम्भ के समय राकेश कुमार गौतम अधिशासी अभियन्ता, सरयू नहर खण्ड-4,बस्ती, राजेश कुमार सहायक अभियन्ता,बलिकरन चौहान, कृष्ण प्रताप चौरसिया एवं खण्ड के जूनियर इंजीनियर तथा ग्राम-परसा जाफर के कृषक आदि उपस्थित रहे।

और नया पुराने