ध्रुव नेत्रालय के तत्वधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन

(जितेन्द्र पाठक ) संतकबीरनगर । ध्रुव नेत्रालय एवम चिकित्सालय के तत्वाधान में ग्राम नाथनगर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवम निःशुल्क दवा वितरण,का आयोजन प्रदीप सिसोदिया(यूथ आइकॉन) एवम जय प्रकाश यादव(समाजसेवी) ने किया
कार्यक्रम का उदघाटन  अलगू प्रसाद चौहान, प्रदीप सिसोदिया,राम अशरे शुक्ला, राम दौड़ शर्मा,सतेंद्र यादव ने फीता काट कर किया
कार्यक्रम में डॉ0 ए0पी0 गुप्ता (फिजिशियन), डॉ0 आँचल श्रीवास्तव (डेंटल सर्जन), डॉ0 सुरेश चंद्र (नेत्र रोग विशेषज्ञ), आनंद कुमार (फार्मासिस्ट) ने लोंगो का स्वास्थ्य परीक्षण,परामर्श एवम ईलाज किया,
प्रदीप सिसोदिया ने कहा कि कैम्प में आये हुवे सभी मरीजों का नेत्र ऑपरेशन (मात्र लेंस की कीमत पर) खून जांच, ई0सी0जी0, एवम अन्य प्रकार का ईलाज, ध्रुव नेत्रालय द्वारा निःशुल्क किया जाएगा
इस अवसर पर कुल 438 लोंगो का स्वास्थ्य परीक्षण एवम ईलाज हुआ

इस अवसर पर जय प्रकाश यादव, शुभांकर गुप्ता, तुफैल,सचिन, दिनेश चौहान, महेश वर्मा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे

और नया पुराने