विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण के लिए चयन/ट्रायल की तिथि 20 अप्रैल तक बढ़ायी गयी

संत कबीर नगर। उपक्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने सर्वसाधारण सूचित किया है कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के अधीन उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों/केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर सत्र 2022-23 के लिए जिला स्तर पर चयन/ट्रायल पूर्व में निर्धारित किये गये थें जिसके अनुसार दिनांक 11 अप्रैल 2022 से जिला स्तरीय चयन/ट्रायल 12 वर्ष से कम एवं 15 वर्ष से कम आयु के बालक/बालिकाओं का आयोजित किये जा रहे थें। परन्तु पर्याप्त संख्या में बालक/बालिकाओं की प्रतिभागिता न होने के कारण दिनांक 11 से 13 अप्रैल 2022 तक आयोजित विभिन्न खेलों के जिला स्तरीय चयन/ट्रायल को शासन के आदेश दिनांक 12 अप्रैल 2022 को निरस्त कर दिया गया है तथा जिला स्तर पर निम्न प्रकार पुनः चयन/ट्रायल आयोजित किये जायेगें। जनपद संत कबीर नगर के समस्त इच्छुक बालक/बालिकाओं को सूचित किया जाता है कि 20 अप्रैल 2022 को उपस्थित होकर जिला स्तरीय चयन/ट्रायल में भाग ले।

और नया पुराने