बस्ती। परिवहन आयुक्त उ0प्र0 द्वारा फिटनेस समाप्त वाहन स्वामियों एवं विद्यालय के प्रबन्धक/प्रधानाचार्यों को अपनी वाहनों का फिटनेस कराने हेतु एक अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 04.08.2024 (रविवार) को फिटनेस जॉच कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
आदेश के अनुपालन में कार्यालय दिनांक 04.08.2024 दिन रविवार को वाहनों के फिटनेस (प्राइवेट/स्कूली बसों) हेतु खुला रहेगा।
समस्त प्राइवेट बस के स्वामियों एवं विद्यालय के प्रबनधक/ प्रधानायार्चों, जिनके विद्यालय की वाहनों का फिटनेस समाप्त हो चुका हैं को निर्देशित किया जाता है कि अपनी वाहनों को मानक के अनुरूप कराकर वाहन कार्यालय में फिटनेस हेतु प्रस्तुत करें।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल