स्वीकृति प्रकरणों को विभागीय पोर्टल पर अपलोड करायें - डीएम
बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी जिला स्तरीय समिति द्वारा कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 1667 प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गयी। उन्होने नवागत प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार को निर्देश दिया कि इसे तत्काल विभागीय पोर्टल पर अपलोड करें। उल्लेखनीय है कि योजना के प्रारम्भ से अब तक मात्र 306 प्रकरणों को समिति द्वारा पूर्व में स्वीकृत किया गया था। विगत एक माह में 1667 आवेदनों को समिति द्वारा आज स्वीकृत किया गया।
जिलाधिकारी ने सीएमओं को निर्देश दिया है कि प्रत्येक आशा प्रतिदिन एक आवेदन पोर्टल पर अपलोड कराये। उल्लेखनीय है कि जिले में लगभग 4000 आशाए है। समीक्षा में उन्होने पाया कि इस योजना में आनलाइन 2487 वीडीओं, 107 एसडीएम, 976 वीएसए तथा 307 डीआईओएस स्तर पर आवेदन पत्र लम्बित है। जिलाधिकारी ने इनको सत्यापन कराकर तत्काल आनलाइन भेजवाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एंव बाल विकास विभाग, नये आवेदको के फार्म भरवाना सुनिश्चित करें। बैठक में सीडीआें अरविन्द पाण्डेय, एडीएम रमेश चन्द्र, सीएमओ डॉ0 एके गुप्ता, एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा, शिव प्रकाश शुक्ला, पीडी आरपी सिंह, डीसी मनरेगा इन्द्रपाल सिंह, डॉ0 बृजभूषण मौर्या, सीडीपीओ मिथलेश, सहित सभी वीडीओ, खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।