गोष्ठी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, फसल अवशेष प्रबन्धन तथा किसान सम्मान निधि के विषय में दी जायेगी विस्तृत जानकारी
बस्ती। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, फसल अवशेष प्रबन्धन तथा किसान सम्मान निधि के विषय में विस्तृत जानकारी देने के लिए 19 एवं 20 दिसम्बर को प्रत्येक ब्लाक पर गोष्ठी का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने किसान दिवस पर किसानां को सम्बोधित करते हुए दिया। उन्होने बताया कि इस गोष्ठी में ब्लाक के सभी ग्राम प्रधान, सचिव तथा लेखपाल भाग लेंगे। उन्होने कहा कि इन तीनों योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
परमानन्द सिंह ने बताया कि अचानक बारिश होने से गेहॅू के फसल को काफी नुकसान हुआ है परन्तु बैंक द्वारा बीमा प्रिमियम की धनराशि काटने में विलम्ब किया गया है। इससे नुकसान की क्षतिपूर्ति नही हो पा रही है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि नुकसान का आकलन करने के लिए सैम्पिल रैपिड़ सर्वे कृषि विभाग करायेगा।
किसान अजय वर्मा ने बताया कि उनके खेत में जल भराव होने के कारण धान के फसल का नुकसान हो गया था परन्तु उन्हें क्षतिपूर्ति नही मिल पायी थी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि बीमा कम्पनी द्वारा मानक के अनुरूप न पाने के कारण प्रस्ताव निरस्त कर दिया है। उन्होने यह भी स्पष्ट किया कि किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में स्थलीय निरीक्षण, खाता का रख-रखाव तथा बीमा करने के लिए बैंक अपना चार्ज ले सकते है।
किसानों ने बताया कि बस्ती जिले में गेहूॅ की बुआई 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक होती है, जबकि शासनादेश के अनुसार रवी की बुआई का समय 01 अक्टॅूबर से प्रारम्भ होता है ऐसी दशा में बीमा का लाभ कैसे मिल सकता है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि रवी की बुआई के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से जिस तारीख में धन खाते से निकाला जायेगा उसी तारीख से फसल का बीमा माना जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी बैंक प्रबन्धको को किसानों के हित में फसल का बीमा करने तथा धनराशि कम्पनी को भेजने में शीघ्रता करने के लिए निर्देश दिये गये है। पिछले सत्र में कम्पनी की वजह से किसानों को फसल की क्षतिपूर्ति नही मिल पायी। इसके लिए कम्पनी को ब्लैक लिस्ट करने के लिए विभाग को संस्तुति भेजी गयी है। परसा लगड़ा ग्राम के तरूण वर्मा ने बताया कि उनके गॉव के लगभग 30 प्रतिशत गन्ना किसानों का गन्ना कम्प्यूटर पर जीरों दिख रहा है जिसके कारण पर्ची नही आ रही है। जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को इन समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया है।
अधीक्षण अभियन्ता विद्युत राजा बाबू कटियार ने बताया कि आसान किस्त योजना के अन्तर्गत ब्याज माफ करते हुए 24 माह के किस्त में विद्युत बकाया जमा कराने की योजना चल रही है। संबंधित किसान 31 दिसम्बर तक अपना रजिस्टेशन अवश्य करा लें। उन्होने बताया कि कनेक्शन लेने, कनेक्शन कटवाने एवं अन्य कार्यो के लिए क्षेत्र के जेई से सम्पर्क करें।
किसान दिवस का संचालन उप निदेशक कृषि डॉ0 संजय त्रिपाठी ने किया। इसमें नाबार्ड के प्रबन्धक मनीष सरन, लीड बैंक मैनेजर अभिनाश चन्द्रा, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप दीवान सिंह, एस.के चक्रवर्ती, डॉ0 एसके तिवारी, आरके यादव, संदीप वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, गोरखनाथ तिवारी उपस्थित रहें।