बस्ती। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्र की टीम द्वारा थाना स्थानीय मे धारा 363,365,368 मे वांछित अभियुक्त आशा बहू पूजा पत्नी स्व0 मनोज कुमार ग्राम मझौवामीर थाना वाल्टरगंज बस्ती, प्रमोद कुमार पाण्डेय उर्फ रिंकू पाण्डेय पुत्र रामदेव पाण्डेय ग्राम अठदेउरा थाना रूधौली बस्ती प्रीती पाण्डेय पत्नी मनोज पाण्डेय ग्राम अठदेउरा थाना रूधौली बस्ती को ग्राम तेलियाडीह थाना वाल्टरगंज बस्ती से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण से नवजात शिशु की बरामदगी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया गया।
वादी इन्द्रेश पुत्र रम्पत हरिजन ग्राम भरवलिया थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ने लिखित तहरीर दिया कि ''उसने अपनी पत्नी छाया को एस0एस0 मेडिकल सेन्टर मालवीय तिराहा गंदा नाला पर डिलीवरी हेतु दि0 14.09.2021 को लगभग 12.00 बजे भर्ती कराया ,जिसको आपरेशन से समय लगभग 3 बजे बेटा पैदा हुआ । हमारी दूर की रिश्तेदार पूजा जो आशाबहू का काम करती है वह भी आयी थी । मौका पाकर पूजा बच्चे को गायब कर दी और अपने महिला हॉस्पिटल चली गयी । काफी तलाश किया गया परन्तु नवजात शिशु कही नही मिला बच्चे की माँ का और पूरे परिजन की हालत काफी खराब थी ये भय था कि कही बच्चे की हत्या न कर दी जाय। हैरान परेशान होकर थाने पर मुकदमा लिखवाया गया । ''
प्रकरण के सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत कर घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए तथा बच्चे की बरामदगी के उद्देश्य से टीम रवाना किया गया। पूछताछ मे मुकदमा उपरोक्त की विवेचना के दौरान आशा बहू पूजा उपरोक्त से पूछताछ किया गया तो ज्ञात हुआ कि प्रमोद कुमार पाण्डेय व प्रीती पाण्डेय जिनकी शादी के लगभग 15 वर्ष ब्यतीत हो चुके है,लेकिन कोई बच्चा पैदा नही हुआ ,जिसको लेकर दोनो ब्यथित रहते थे । इसी दौरान प्रमोद पाण्डेय की मुलाकात आशा बहू पूजा से हुई ,जिसने एक बच्चे की आवश्यकता के सम्बन्ध मे पूजा को बताया पूजा ने उसको बच्चा देने के लिए वादा किया दिनांक 14.09.2021 को पूजा ने प्रमोद कुमार पाण्डेय को फोन करके एस0एस0 मेडिकल सेन्टर मालवीय तिराहा गंदा नाला बस्ती आने की बात कही और दोनो मे ह्वाट्सऐप के माध्यम से चैटिंग भी हुआ प्रमोद कुमार पाण्डेय से वार्ता कर बुलाया और बच्चे को चुराकर उसके सुपुर्द कर दिया इसके लिए इसने 5000 रूपया एडवांस भी प्राप्त किया बाकी 45000 रूपया बाद मे देने की बात कही । प्रमोद कुमार पाण्डेय बोलेरो गाड़ी से बच्चे को लेकर अपने गांव गया वहा से अपनी पत्नी को लेकर ग्राम तेलियाडीह अपने मित्र के घर गया जहा आशाबहू पूजा के निशांदेही पर बच्चे सहित दोनो को गिरफ्तार किया गया।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल